क्षेत्रीय विधायक का धुरिया समाज ने जताया आभार

सिद्धार्थनगर-ब्यूरोचीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
स्थानीय धुरिया जाति के लोगों द्वारा क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया गया हैं।भारतीय जनता पार्टी जन जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र धुरिया के नेतृत्व में धुरिया/गोंड समाज के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनका अभिनन्दन अंग वस्त्र पहना कर किया गया। प्रतिनिधिमंडल का कहना हैं कि लंबे अरसे से चली आ रही समाज की समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रीय विधायक द्वारा पत्राचार किया गया जिसका परिणाम हैं कि शासन से आदेश जारी हुआ हैं। शुक्रवार की देर शाम धुरिया /गोंड जनजाति के लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिन्दू भवन पहुंचे। शासनादेश जारी होने को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक की मुक्तकंठ से प्रशंसा, आभार व्यक्त करते हुवे उनका मुंह मीठा कराया इस अवसर पर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनहित की समस्या का समाधान और क्षेत्र का समुचित विकास ही उनका लक्ष्य हैं। धुरिया /गोंड समाज लंबे अरसे से अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रहा हैं,जारी शासनादेश इस समाज के लिए संजीवनी साबित होगा। शासनादेश का शत प्रतिशत अनुपालन होगा यदि कहीं कोई समस्या आए तो हमें अवगत कराएं।जबकि राजेन्द्र धुरिया ने समाज के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि शासन द्वारा 1356,1359 फ़सली की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया हैं ऐसे में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों का स्थलीय,अभिलेखीय जांच में सहयोग करें।उक्त अवसर पर नंदप्रसाद गोंड,शिवशंकर गोंड,प्रेमप्रकाश धुरिया,उमाशंकर गोंड,शिवकुमार धुरिया,रामशंकर गोंड,देवी शरण धुरिया,संतोष गोंड,गणेश गोंड,महेश गोंड,अनिल गोंड,राजन धुरिया,रिंकल गोंड आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।