क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कपिलवस्तु का मुआयना कर प्रभारी निरीक्षक बांसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी
क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव द्वारा थाना कपिलवस्तु का निरीक्षण किया गया,सर्वप्रथम महोदय द्वारा जवानो द्वारा सलामी ली गयी जिसके पश्चात मालखाना, शस्त्रागार,लाकअप,मेस,थाना कार्यालय,बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर,भूमि भवन रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टर एवं अन्य अपूर्ण अभिलेखों को तत्काल पूर्ण करने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया । थाना परिसर की साफ-सफाई का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया । आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये । महोदय द्वारा वाहन चोरी,लूट,नकबजनी,चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग,बैंक चेकिंग,संदिग्ध आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से थानाक्षेत्र में कराने एवं समय-समय पर चेकिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । उक्त निरीक्षण के दौरान श्री शैलेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक बांसी व थाना बांसी पर नियुक्त समस्त उपनिरीक्षक/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।