क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बड्डूपुर कस्बा, रीवाँ सीवाँ, खिझँना,डफरपुर,भगौली तीर्थ,संगम चौराहा आदि स्थानों पर सी आर पी एफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

रिपोर्ट:- पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा
निंदूरा (बाराबंकी)आगामी विधानसभा के होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बड्डूपुर कस्बा, रीवाँ सीवाँ, खिझँना,डफरपुर,भगौली तीर्थ,संगम चौराहा आदि स्थानों पर सी आर पी एफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च के द्वारा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से कड़ाई से निपटने का संदेश दिया।साथ ही कहा कि धारा 144 का पूर्ण रुप से पालन करें तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करे।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में न आए। कहा कि अगर कही से कोई किसी पर दबाव बनाता है या किसी को धमकी आदि देता तो वह तुरंत उनके व थाना प्रभारी के नंबर पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा,दीपक कुशवाहा,गोविन्द प्रसाद, बलराम, राधेश्याम गुप्ता, परमात्मा यादव,अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।