बाराबंकी
क्राइम सतर्क सीरियल का 12 वां एपिसोड हुआ शूट।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। जय फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के अंतर्गत बन रहे सीरियल की आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को सफीपुर, गदिया, बाराबंकी में संपन्न हुई यह शूटिंग शनिवार दिनांक 07 अक्टूबर 2023 से चल रही थी। इस सीरियल के निर्माता व निर्देशक जय प्रकाश कबीर ने बताया की क्राइम सतर्क के सीरीज का 12 वां एपिसोड शूट हुआ है। इसके और भी एपिसोड शूट होते रहेंगे शूटिंग में बाराबंकी के कलाकारों ने सबसे ज्यादा हिस्सा काम किया है जिसमें बल कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। कलाकार में जमील अकमल, शीबू , सौरभ,राहुल, अजय, संदीप, स्वाती साहनी, उर्मिला वर्मा , हरीश शर्मा, नीरज कुमार बाल कलाकार में – आयुष पांडेय, मैरी, रौशनी। इस शूटिंग में कैमरा मैन- मोनू , कास्टूम – निशा सलमा बानो आदि लोग मैजूद रहे।