कोविड -19 से सम्बन्धित ऑक्सीजन सिलेंडर , रेमडेसिविर इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करता है तो तुरन्त शिकायत करें

कोविड -19 से सम्बन्धित ऑक्सीजन सिलेंडर , रेमडेसिविर इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करता है तो तुरन्त शिकायत करें
रिपोर्ट शिवा वर्मा सम्पादक
सिद्धार्थनगर पुलिस यदि कोई भी व्यक्ति वैश्विक महामारी कोविड -19 से सम्बन्धित आवश्यक वस्तु जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर , रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी , जमाखोरी अथवा ओवर रेटिंग की रोकथाम हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं । इन नम्बरों पर कालाबाजारी , जमाखोरी अथवा ओवररेटिंग से सम्बन्धित सूचना / शिकायत करें ताकि ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके । शिकायतकर्ता का नाम व पहचान गोपनीय रखा जायेगा । आक्सीजन सिलेंडर , रेमडेसिवर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी , जमाखोरी रोकन हेतु जारी मोबाइल निम्नलिखित मोबाइल नम्बर पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है ।
जनपद नियंत्रण कक्ष ( DCR ) -9454417467 पीआरओ पुलिस अधीक्षक -9454458048