Advertisement
मैनपुरी

वरिष्ठ IAS अधिकारी बनकर पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारीयो पर दबाव बनाने वाला फर्जी व्यक्ति गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना भोगाँव , जनपद मैनपरी वरिष्ठ IAS अधिकारी बनकर पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारीयो पर दबाव बनाने वाला फर्जी व्यक्ति गिरफ्तार दिनांक 30.05.2021 को SDM व तहसीलदार भोगाँव के सरकारी फोन पर जरिये दूरभाष स्वयं को सुरेशचन्द्रा वरिष्ठ आई 0 ए 0 एस 0 पुर्व अनुख सचिव राजस्व बताकर जनपद मैनपुरी में कितनी तहसीले है और कौन – कौन तहसीलदार है , इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा यह कहा कि तहसीलदार सदर , करहल , कुरावली से कह दे कि मुझसे बात करले तथा यह भी कहा कि अपने प्राइवेट फोन से मिलाकर बात कर ले । श्री सुरेश चन्द्रा आई 0 ए 0 एस 0 पूर्व प्रमुख सचिव राजस्व महोदय से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रकार का फोन अन्य जनपदो में भी किसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से स्वयं को आई 00 एस ) अधिकारी बताकर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में तहसीलदार भोगाँव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना भोगाँव पर मु अ 0 स 0 189/2021 धारा 416/4171420 भादवि पंजीकृत हुआ । जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी द्वारा दिये गये आदेशो निर्देशों के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भोगाँव महोदय के सफल पर्यवेक्षण में मुकद्दमे का सफल अनावरण हेतु थाना भोगाँव पुलिस व सर्विलास की एक टीम गठित की गयी । उक्त टीम के अथक प्रयास से आज दिनांक 17.06.2021 को अपने आप को पूर्व प्रमुख सचिव राजस्व बताने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्ते से फर्जी सिम कार्ड व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है । जिसने भिन्न भिन्न जनपदों में फर्जी सिम से फोन करके करीब 45-50 आई 0 ए 0 एस 0 अधिकारी , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया गया है । जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1. सूरज कुमार पटेल पुत्र रामफूल निवासी मौहम्मदपुर थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी आपराधिक इतिहास अभियुक्त सरज कुमार पटेल पत्र रामफल – 1. मु 0 अ 0 सं 0 189/2021 धारा 416/4171420 भा 0 द 0 वि 0 थाना भोगाँव मैनपुरी 2. मु 0 अ 0 स 0 071/2020 धारा 420/507 भादवि थाना तिन्दवारी जनपद बादा बरामदगी 1.एक अदद मोबाइल फोर – मी की – पैड 2. एक अदद सिम कार्ड वोडाफोन कम्पनी गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य 1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम थाना भोगाँव , मैनपुरी 2. उ 0 नि 0 जुगेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलास टीम , जनपद मैनपुरी 3. उ 0 नि 0 ऊदल सिंह थाना भोगाँव , मैनपुरी 4. है 0 का 0 374 राजवीर सिंह सर्विलांस टीम जनपद मैनपुरी 5.to 0 747 अमित चौहान सर्विलांस टीम जनपद मैनपुरी 6. है का 0 122 मोरमुकुट शर्मा धाना भोगांव मैनपुरी 7. का 0 1094 ललित छौंकर सर्विलांस टीम जनपद मैनपुरी 8. का 0 518 मनोज कुमार थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!