Advertisement
बहराइच

कोविड-19 एवं बाढ़ राहत कार्य के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोक थाम के लिए प्रभावी साप्ताहिक लॉकडाउन का लिया जायज

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बहराइच। कोविड-19 एवं बाढ़ राहत कार्य के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव पंचायती राज, उ.प्र.शासन राकेश कुमार ने भ्रमण कर कोविड-19 संक्रमण की रोक थाम के लिए प्रभावी साप्ताहिक लॉकडाउन का जायज लिया निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पाया कि लॉकडाउन का पालन कराये जाने के लिए मार्गों एवं चौराहों पर पुलिस बल पूरी सजगता और मुस्तैदी के साथ मौजूद है।  शासन की गाईडलाइन के अनुसार साफ-सफाई एवं सैनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है यातायात पुलिस लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने व मास्क का प्रयोग करने की ताकीद कर रही है। नोडल अधिकारी श्री कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित एल-2 हास्पिटल एल-1 कोविड केयर सेन्टर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया एवं नान
कोविड एल-1 मिशन हास्पिटल का भी आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया।
एल-2 के निरीक्षण के दौरान डॉ. राजदीप सिंह ने बताया कि यहॉ पर 39 मरीज भर्ती है जिसमें से 04 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है वर्तमान में 35 मरीज़ हास्पिटल में भर्ती है जिसमें से कोई भी मरीज गम्भीर प्रकृति का नहीं है डॉ. सिंह ने बताया कि भर्ती मरीजों के उपचार हेतु तीन शिफ्ट में डाक्टर एवं स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगायी गयी है।  मरीज़ों को सुबह के नाश्ते में चना, चाय एवं पानी की बोतल उपलब्ध करायी गयी है दोपहर के खाने में सब्जी, दाल, चावल, रोटी एवं सलाद दिया जायेगा एवं रात्रि भोजन में भी इसी प्रकार से भोजन उपलब्ध कराया जायेगा एल-1 कोविड केयर सेन्टर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया के निरीक्षण के समय मौजूद डॉ. विभोर ने बताया कि, कोविड सेन्टर में 68 मरीज थे जिसमें से आज 02 मरीज डिस्चार्ज किये गये वर्तमान में 66 मरीज भर्ती है जिसमें से कोई मरीज गम्भीर प्रकृति का नहीं है। भर्ती मरीजों के उपचार हेतु तीन शिफ्ट में डाक्टर एवं स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी गयी है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने मरीज़ों के उपचार एवं खानपान के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि भर्तीं मरीज़ों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो नान-कोविड एल-1 मिशन हास्पिटल,बहराइच के निरीक्षण के दौरान डॉ.विप्रा पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि हास्पिटल में 20 मरीज भर्ती थे जिसमें से आज 04 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है वर्तमान में 16 मरीज भर्ती है जिसमें से कोई मरीज गम्भीर प्रकृति का नहीं है डॉ. पाण्डेय ने बताया कि भर्ती मरीजों के उपचार हेतु तीन शिफ्ट में डाक्टर एवं स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगायी गयी है नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि भर्ती मरीजों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं। कोविड-व नान कोविड चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री कुमार ने मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि कॉविड-19 के दृष्टिगत प्रतिदिन चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई व सैनिटाइज कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा मरीजों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए अनिवार्य रूप से  मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित किया जाय श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि सभी मरीजों अधिकारियों/कम र्चारिर्चारियों की नियमित रूप से पल्स आक्सीमीटर इन्फरेट थमा र्मीटर द्वारा जांच की जाय यदि किसी मैं कोई लक्षण पाया जाता है तो तत्काल उसकी सैंम्पलिंग कर उपचार सुनिश्चित किया जाय निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी के लाइजन आफिसर पंकज शर्मा मौजूद रहे

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!