कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान ईओ जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में भाजपा नेता ओमप्रकाश यादव व नितेश पाण्डेय ने किया सम्मानित

सिद्धार्थनगर-ब्यूरो चीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
नवसृजित नगर पंचायत कपिलवस्तु में कार्यरत सफाई कर्मियों का बुधवार को बर्डपुर कस्बे में अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय व ईओ जितेंद्र कुमार यादव ने वर्तमान समय में कार्यरत सफाईकर्मी नायक निहाल कुमार व विष्णु देव सहित 33 सफाई कर्मियों को माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम किया। इस दौरान ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी का दंश आज पूरा विश्व झेल रहा है और इस विकट समय में सफाईकर्मियों द्वारा संक्रमण का खतरा उठाकर देश को संक्रमण के खतरे से निकालने का कार्य किया जा रहा है।जो काफी प्रशंसनीय है। ऐसे योद्घाओं का सम्मान होना आवश्यक है । इस हेतु आज सफाईकर्मियों को उनकी सेवा को लेकर सम्मानित किया गया है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में देश के स्वास्थ्यकर्मी, मीडिया तथा सफाई कर्मियों द्वारा अपने प्राणों को संकट में डाल कर देशवासियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर हम सभी का दायित्व है कि हम इनका सम्मान करें। ईओ जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कोराना की महामारी में नगर पंचायत में 33 सफाईकर्मी द्वारा नियमित रूप से सभी क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। ऐसे संकट काल में इन लोगों का सम्मान करने पर और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान शिवकुमार मोदनवाल,कमलेश जायसवाल,नायक निहाल कुमार व विष्णु देव,हिमांशु यादव,सर्वजीत,अशोक कुमार,हरिराम,श्रीराम,शिवनारायण,राजेन्द्र,रामजस,संजय,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।