कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 02 घायल अभियुक्तों सहित कुल 03 लुटेरों को किया गिरफ्तार।
कब्जे से तीन तमंचा मय कारतूस, 24000/-रुपये नकद व घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल की बरामद।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने आज दिनांक 07.09.2023 की रात्रि मो) दानिश इकबाल पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम शेखपुर, मखदूम थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने थाना फतेहपुर पर सूचना दी कि वह थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र स्थित मेडिकल की दुकान बन्द करके घर जा रहे थे तभी सांई डिग्री कॉलेज के पास उनसे 03 अज्ञात नकाबपोश असलहे के बल पर 19000/- रुपये नकद, मोबाइल व बैग लूटकर फरार हो गए। उक्त सूचना पर थाना फतेहपुर पर मुकदमा संख्या 550/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आदेश के क्रम में दिनांक 17.09.2023 को स्वाट व थाना फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों को नाम क्रमशः
1. शिवा सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खालिसपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
2. श्रीराम उर्फ बाबू पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम अतरौरा मजरे बहादुरपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
3. सचिन यादव पुत्र दिनेश निवासी ग्राम गोपालपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत तालगांव नहर पटरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग से अभियुक्त :-
1. शिवा,
2. श्रीराम के पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 24000/- रूपये नकद व 02 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा 02 मिस कारतूस व 02 जिंदा कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर 01 जिन्दा कारतूस, घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर UP 41 BD 0843. वादी मुकदमा दानिश का एक आधार कार्ड व दुकान की दो चाभी बरामद किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा संख्या 574/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तों का एक शातिर गिरोह है जिनके द्वारा रेकी कर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट/चोरी की घटना कारित की जाती है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 07.09.2023 को थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत सांई डिग्री कॉलेज के पास मेडिकल संचालक से 19000/- रुपये तथा दिनांक 29.08.2023 थाना सतरिख में मोटर साइकिल सवार से 25000/- रुपये की लूट की घटना तथा दिनांक 13.09.2023 को थाना जहागीराबाद क्षेत्रान्तर्गत शराब की दुकान तथा एक मकान में चोरी की घटना कारित की गयी थी।