
कोतवाली नगर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार , चोरी की 01 अदद बाइक बरामद ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ 0 अवधेश सिंह के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में एक शातिर अभियुक्त आलोक गौतम पुत्र विजय पाल गौतम निवासी मोहल्ला कुशीनगर भवानी नीम गिरधारी दास कुट्टी के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को नाका सतरिख चौराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे 01 अदद चोरी की बाइक बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर पर मु 0 अ 0 स0-545 / 21 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उक्त बाइक को करीब माह पूर्व मुनेश्वर विहार कॉलोनी से चोरी किया था जिसका असली नंबर यूपी 32 GB 0 822 को मिटाकर दूसरी फर्जी नंबर प्लेट तैयार कर उस पर फर्जी नंबर यूपी 32 GV 7669 डालकर उपयोग कर रहा था ताकि पकड़ा ना जा सके ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता :-
आलोक गौतम पुत्र विजय पाल गौतम निवासी मोहल्ला कुशीनगर भवानी नीम गिरधारी दास कुट्टी के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी बरामदगी अपाचे मोटरसाइकिल फर्जी नंबर यूपी 32 GV 76 69 असली नं 0 UP 32 GB 0 822
आपराधिक इतिहास:-
1. मु 0 अ 0 सं 0 56/20 धारा 147/148/325/307/504/506 भादवि थाना मसौली जनपद बाराबंकी ।
2. एनसीआर नं 0 63/21 धारा 323/504 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
2- उ 0 नि 0 श्री शशिकांत सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
3- उ 0 नि 0 श्री अभिषेक कुमार थाना कोतवाली नगर बाराबंकी ।
4- का 0 दिनेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर बाराबंकी ।