कोतवाली नगर ,थाना बड्डूपुर व थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से निर्मित / अर्द्ध निर्मित शस्त्र , कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद बाराबंकी कोतवाली नगर ,थाना बड्डूपुर व थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से निर्मित / अर्द्ध निर्मित शस्त्र , कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दक्षिणी के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी नगर / फतेहपुर / रामसनेहीघाट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर , दरियाबाद , बड्डूपुर के नेतृत्व में दिनांक 02.04.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में निर्मित / अर्द्ध निर्मित शस्त्र , कारतूस , एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली नगर पर मु 0 अ 0 सं0-372 / 21 , थाना दरियाबाद पर मु 0 अ 0 सं 0 72/21 , थाना बड्डूपुर पर मु 0 अ 0 सं0 63/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चोरी – छिपे स्थान बदल – बदलकर अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है , जिन्हें ग्राहक मिलने पर ढाई से तीन हजार रूपये प्रति तमंचा बेच दिया जाता है एवं उससे प्राप्त धन से अपने व अपने परिवार का जीवन यापन किया जाता है । अभियुक्तगण शातिर व अभ्यस्त अपराधी हैं । इनके विरूद्ध जनपद बाराबंकी सहित अन्य जनपदों में मुकदमें पंजीकृत हैं । अभियुक्त साहबदीन कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है , जिसका एचएस नं 0 84 ए है । अभियुक्त साकिर अली पूर्व में भी बस्ती , गोरखपुर , बाराबंकी आदि जनपदों से जेल जा चुका है ,
जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं । अभियुक्त अनिल कुमार जो पूर्व में भी बाराबंकी के विभिन्न थानों से जेल जा चुका है , जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है । नाम – पता गिरफ्तार अभियक्त
1- साहबदीन पुत्र राजू निवासी धरसनिया कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी । ( उम्र- 45 वर्ष ) ( कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार )
2- साकिर अली पुत्र मुन्ना निवासी नगरा थाना पटरंगा जनपद आयोध्या । ( उम्र -32 वर्ष ) ( थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार )
3- अनिल कुमार पुत्र बेचेलाल निवासी गौसापुर मजरे कतुरीकला थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी । ( उम्र -30 वर्ष ) ( थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार )
बरामदगी
1-07 अदद तमंचा 315 बोर
2- 13 अदद तमंचा 12 बोर
3-05 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर
4-01 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर
5-01 अदद अद्धी 12 बोर अर्द्धनिर्मित
6- 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
7-03 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
8-03 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
9- 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 10- भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण
आपराधिक इतिहास
1- साहबदीन पुत्र राजू निवासी धरसनिया कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी । ( एचएस नं 0 84 ए को 0 नगर )
1. मु 0 अ 0 सं 0 208/90 धारा 395/397 भादवि 0 कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 260/90 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
3. मु 0 अ 0 सं 0 336/2000 धारा 394 भादवि 0 कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
4. मु 0 अ 0 सं 0 855/09 धारा 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2- साकिर अली पुत्र मुन्ना निवासी नगरा थाना पटरंगा जनपद आयोध्या ।
1. मु 0 अ 0 सं 0 520/13 धारा 3 / 5A / 8 गोवध अधिनियम थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 521/13 धारा 307/34 भादवि 0 थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ।
3. मु 0 अ 0 सं 0 522/13 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ।
4. मु 0 अ 0 सं 0 981/10 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
5. मु 0 अ 0 सं 0 983/10 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी
3- अनिल कुमार पुत्र बेचेलाल निवासी गौसापुर मजरे कतूरीकला थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
1. मु 0 अ 0 सं 0 68/12 धारा 4/25 आर्म्म एक्ट बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
2. मु 0 अ 0 सं 0 108/12 धारा 307 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी
3. मु 0 अ 0 सं 0 110/12 धारा 4/25 आर्स एक्ट थाना देवा जनपद बाराबंकी
4. मु 0 अ 0 सं 0 107/17 धारा 147/452/323/504/506/526/352 भादवि थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
5. मु 0 अ 0 सं 0 480/18 धारा 392/411 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
पुलिस टीम कोतवाली नगर
1. प्र 0 नि 0 श्री पंकज कुमार सिंह कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. उ 0 नि 0 श्री हरिशंकर साहू , उ 0 नि 0 जितेन्द्र बहादुर सिंह कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. उ 0 नि 0 श्री संजीव प्रकाश सिंह कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. हे 0 का 0 सुरेश बहादुर सिंह , हे 0 का 0 अफसर खाँ कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
5. हे 0 का 0 राजकुमार पाण्डेय , का 0 अभिषेक चपराणा , का 0 राजकुमार यादव कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
6. का 0 नितीश कुमार , का 0 कन्हैया कुमार , का 0 विकास सिंह , का 0 राजकुमार यादव कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
थाना दरियाबाद
1. प्र 0 नि 0 श्री सुमित श्रीवास्तव थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 श्री धर्मेन्द्र सिंह , उ 0 नि 0 श्री रणजीत सिंह थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
3. हे 0 का 0 अभिमन्यु विश्वकर्मा , हे 0 का 0 रमाकान्त पटेल थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
4. हे 0 का 0 अब्दुल हमीद , का 0 नीरज चौधरी थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
5. का 0 दीपक कुमार , का 0 शिशुपाल थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी
थाना बड्ड्पर
1. थानाध्यक्ष श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 श्री राधेश्याम गुप्ता , उ 0 नि 0 श्री पन्नालाल सोनी थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
3. का 0 सौरभ कुमार , का 0 आदित्य कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
4. का 0 आरव सिंह , का 0 एकांश यादव थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
5. म 0 का 0 काजल सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी । पुलिस