कोटेदार की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने किया उपजिलाधिकारी से शिकायत

सिद्धार्थनगर-ब्यूरो चीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
विकास खण्ड भनवापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुड़वनिया मे आये दिन कोटेदार की मनमानी रहती हैं जहाँ कोटेदार लगातार ग्रामीणों के साथ राशन को लेकर कहासुनी बनी रहती हैं वहीं कोटेदारो की मनमानी देखते हुए ग्रामीणों ने पूर्व मे ही मीडिया से शिकायत किया था जिसको लेकरके ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है वहीं राशन कार्ड लाभार्थियों का कहना है कि जब हम लोग अपनी हक का राशन मागते है तो कहता है कि जो करना है कर लीजिए जिसको लेकरके मौके पर 09/06/2020 को राशन लेने गये तो कोटेदार अशब्द का प्रयोग कर घर से भगा दिया जबकि मौके पर नोडल अधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति मे राशन लेने जब ग्रामीण पहुंचे तो पता चला कि कोटेदार राशन नहीं देने की बात कहकर घर से चला गया जबकि राशन वितरण मे लम्बी खेल सामने आयी है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जो राशन सरकार देती है हम गरीब परिवार को देती हैं लाकडाउन की वजह से किसी तरह से परिवार का भरणपोषण होता था उसको कोटेदार मनमानी तरीक़े से प्रतियूनिट 04 किलो तथा चना 900 ग्राम दिया गया था जिसमें ग्रामीणों ने अपनी हक मागना के लिए कहा तो कोटेदार ने कहा कि हम नहीं दे पायेंगे जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद से शिकायत किया गया जबकि पूर्व मे भी उपजिलाधिकारी महोदय को सूचना दिया गया था वहीं ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी महोदय के शिकायती पत्र मे कोटेदार की दबंगई का बताया गया है वहीं ग्रामीणों मे बब्बू मौर्य, तिलकराम,सनाउल्लाह, कल्लू, पूजराम,विजय सहित कई लोगो ने शिकायत किया है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इस कोटेदार को हमारे यहाँ से कहीं अलग कर दिया जाये जिससे हम गरीब परिवार को सुचारू रूप से राशन मिल सके और हम गरीब परिवार का भरणपोषण सुचारू रूप से हो हम ग्रामीण उपजिलाधिकारी महोदय से यह आशा करते हैं कि हम गरीब परिवार को न्याय जरूर मिलेगा