कैदियों में कंबल और गर्म कपड़े वितरण किए।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा।
बाराबंकी। हमेशा की तरह ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने डॉ. अहमद रजा खान साहब की निगरानी में बाराबंकी जिला कारागार का दौरा किया और वहां के कैदियों में कंबल और गर्म कपड़े वितरण किए। इस मौके पर जेल अधीक्षक से बात करके कुछ ऐसे कैदियों को रिहा कराया गया, जो मामूली जुर्माने की वजह से जेल से निकल नहीं पा रहे थे। मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने जाने अंजाने में आप के द्वारा की गई गलती की वजह से आप आज यहाँ हैं लेकिन अपना समय पूरा होने के बाद आप वापस अपने परिवार के साथ होंगे, याद रखें इस दुनिया की कोई भी सजा या कोई भी कैद वक्ति है वापस जाकर आप लोगों को इस देश और इस समाज के लिए अभी बहुत से काम करने हैं। जिला कारागार अधीक्षक एस बी सिंह ने कहा आप लोग जब भी आए कुछ ना कुछ अच्छा करके गए हम परमेश्वर से यह दुआ करते हैं आप लोग खुश रहें स्वस्थ रहें और इस तरह के काम करते रहे।
डॉ अहमद रजा खान साहब ने कहा कि सबर करो। सबर बहुत बड़ी चीज है। अगर सबर से हम काम लेते तो कभी कोई लड़ाई झगड़े ना हो कत्ल ना हो। किसी का कत्ल होता है तो एक परिवार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उसके बाद उसके असर नस्ल पर, पूरे समाज पर, खानदान पर पड़ता है। अगर माफ कर देता है सबर कर लें।
डॉ सैयद अहमद अरशद साहब ने कहा कि जो यहां बंद है यह काफी हद नशा और गलत लत की वजह से है। हम उम्मीद करते हैं जब यहां से निकलकर जाए तो अपने इलाके में एक अच्छे इंसान एक अच्छे नागरिक बन के प्यार मोहब्बत के साथ जियेगें। दिल से अहद करके जाए कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे, बल्कि दूसरे को माफ करेंगे। मौलाना उमर नदवी ने जेल के जिम्मेदारान और तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलेह का पैगाम आपको देकर जाना चाहता हूं कि जहां रहे एक अच्छा इंसान, अच्छा नागरिक बन कर प्रेम और मोहब्बत के साथ जिये। दुख दोगे तो दुख मिलेगा सुख दोगे तो सुख मिलेगा।