
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
Jaipur
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन के तहत केन्द्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की ओर से विशेष जागरुकता एवं योगाभ्यास कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी मे रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियो के लिए आज जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब मे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गय़ा। इस कार्यक्रम मे उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी मीणा सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी एंव कर्मचारीगण शामिल हुए। रेल कर्मियो मे योग के प्रति जागरुकता लाने और योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए इस योगाभ्यास का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि तनाव भरे माहौल मे योग, शरीर एंव मन की शाति और संतुलन के लिए आवश्यक है। उन्होने योग विशेषज्ञो से विभिन्न योग क्रियाओ की जानकारी प्राप्त की और रेलकर्मियो को दिनचर्या मे योग को अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि इस वर्ष 9वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को मध्यप्रदेश के जबलपुर मे किया जाएगा। इसकी थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर एक विश्व एक स्वास्थ्य है। उन्होने विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे योग जागरुकता एवं योगाभ्यास कार्यक्रमो के बारे मे कहा कि जयपुर के केन्द्रीय कार्यालयो आयकर विभाग, डाक विभाग और सी.आर.पी.एफ केम्प मे कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है।
इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. पुनीत चतुर्वेदी एंव उनकी टीम द्वारा योगाभ्यास और योग के महत्व से करवाया गया। उन्होने प्राणायाम, आसन, मुद्राए, ध्यान एंव योग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियो के बारे मे भी अवगत करवाया। उन्होने भुजंगासन, शलभासन, भ्रामरी एंव अन्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया।
भारत की प्राचीन योग परम्परा संस्कृति को आगे बढाने एंव विश्व को भारत की इस अद्भुत परम्परा से अवगत करवाने के उद्देश्य से 21 जून 2015 को पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।