केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त होली मनाने का कराया संकल्प।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा(संपादक)
बाराबंकी। मेरा परिवार, नशामुक्त परिवार। मेरा गांव, नशामुक्त गांव। मेरा भारत, नशा मुक्त भारत व नशा मुक्त होली के संकल्पों के साथ आवासन एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बाराबंकी को नशामुक्त करने का आह्वाहन किया, और हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों, छात्रों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। जीआसी ऑडीटोरियम में पारख महासंघ के द्वारा आयोजित ‘‘कौशल का अभियान, नशामुक्ति नशामुक्त हिन्दुस्तान’’ कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि नशे के शिकार परिवार का दर्द क्या होता है, उसका दंश मैं झेल रहा हूं। मैंने कभी शराब की बूंद नही चखी, बीड़ी सिगरेट छुआ नही और मैं यही समझता रहा कि जैसा मैं कोई नशा नही करता, मेरे बच्चे नही करेंगे। लेकिन यार-दोस्तों ने उसे शराब पीना सिखा दिया, चोरी से शराब पीने लगा, नतीजा यह हुआ कि उसका लीबर किडनी खराब हो गया, जिसे हम बचा न सके। पिता सांसद, माता विधायक होते हुए भी नशे से पीड़ित बेटे को हम नही बचा सके। कौशल किशोर ने अपनी पीड़ा को बताते हुए छात्रों से अपील किया कि कोई भी यार-दोस्त नशा करने के लिए कहे, आपको दोस्ती की कसम खिलाए, तो यह समझ लेना यह आपका दोस्त नही बल्कि दुश्मन हो सकता है, तोड़ दीजिए ऐसी दोस्ती। उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि आप लोग एक गरीब से शादी कर लेना, लेकिन किसी नशेबाज, शराबी लड़के से शादी न करना चाहे वह कितना भी अमीर हो। नशेबाज से शादी करोगी, जीवन भर प्रताड़ित करेगा, मारेगा, और उसकी असमय मौत हो जाएगी। किसी बेटी को विधवा नही बनना है। कौशल किशोर ने आगे कहा कि नशे के कारणों से उत्पन्न हुए कैंसर से देश में 14 लाख लोग प्रति वर्ष मरते हैं। करीब 30 लाख बच्चे नशे के कारण प्रतिवर्ष अनाथ और निराश्रित हो जाते हैं। इसलिए हमने संकल्प लिया है कि नशामुक्त भारत बनाऐंगे, आप लोग मेरे इस अभियान का हिस्सा बनें, और अपने घरों को नशा मुक्त बनाएं, घर के दरवाजे पर लिखें, नशा मुक्त परिवार, और जब गांव में पूरे परिवार नशामुक्त हो जाएं तो गांव में नशामुक्त गांव बोर्ड़ लगाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश में लम्बे समय के आन्दोलन और समाज सुधार के कार्यों से सती प्रथा, दासी प्रथा, नर बलि जैसी कुरीतियां ख़त्म हुईं हैं। नशामुक्त कौशल के अभियान से जुड़ें, नशा को त्यागें, देश से नशा जैसी बुराई को खतम करने में अपना योगदान दें, निश्चित ही देश नशा मुक्त हो जायेगा।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, हैदरगढ़ विधायक श्री दिनेश रावत, एमएलसी श्री अंगद कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी श्री हरगोविन्द सिंह ने भी अपने सम्बोधन में लोगों को नशे से दूर रहने और कौशल के नशामुक्त अभियान से जुड़ने के लिए अपील की। कार्यक्रम में पारख महासंघ के जिलाध्यक्ष सुशील रावत ने सभी का स्वागत एवं आभा व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रत्नेश कुमार द्वारा किया गया। जीआईसी के छात्रों द्वारा गीत एवं लघु नाटिका के द्वारा नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के सह संयोजक व भाजपा नेता शिव स्वामी वर्मा ने मा० मंत्री जी को प्रतिक चिन्ह में गदा भेट किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, अरविन्द मौर्या , जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, ब्लाक प्रमुख हरख रवि रावत, राजेश वर्मा, राजकुमार सोनी, विनोद सिंह, प्रदीप रावत, विनय शुक्ला, आशुतोष वर्मा, नवीन सिंह राठौर, गीता रावत, कमल रावत, अम्बरीश रावत,विनीत वर्मा, नितिन मौर्या, उमेश मिश्रा, अल्का मिश्रा, कमला कान्त पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति, दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी व पारख महासंघ के सभी ब्लाक अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें ।