Advertisement
कासगंज

केंद्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के महिला प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन ।

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

कासगंज।केंद्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के महिला प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया । सदर तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । राष्ट्रपति से कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की । प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रालोद आसमा वारसी ने किया । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की कि केंद्र सरकार के तीनों कृ षि बिल को निरस्त किया जाए । उन्होंने कहा कि कृषि बिल के विरोध एवं वापसी को लेकर पूरे देश का किसान लगभग 70 दिनों से प्रदर्शन कर रहा है । मांग की कि बॉर्डर पर प्रोटेस्ट में शहीद हुए किसानों के परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की । इस दौरान चांदनी , जीनत , रोशन , तबस्सुम , सानिया , सविरा , सहाना , बिल्किस , नसरीन , भूरी बानो , अच्छन बानो , नूरी , ताहिरा बेगम , बिल्लो , सबीना मौजूद रहे ।

advertisement
Back to top button
error: Sorry !!