केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार लगातार मार्गों की बेहतरी की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

रिपोर्ट:-सौम्य वर्मा
जनपद बाराबंकी विकास खण्ड सिद्धौर के अंतर्गत जैदपुर सिद्धौर मार्ग पर हाजीपुर माइनर पुलिया से रानीपुर मजरे दीनपनाह तक 650 मीटर मार्ग पर लेपन कार्य तथा विकास खण्ड हरख के अंतर्गत ग्राम सेठमऊ में नेवल सिंह पुरवा से बाबापुरवा तक लगभग 1.300 किलोमीटर मार्ग पर लेपन कार्य व जैदपुर पण्डरी सम्पर्क मार्ग से पहाडापुर तक लगभग 500 मीटर मिसिंग रोड पर लेपन कार्य का शुभारम्भ जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा किया गया । पहाडापुर में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उक्त मार्ग कई वर्षों से नही बन पा रहा था इसके लिए मैंने अध्यक्ष जिला पंचायत को पत्र लिखकर उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने को कहा था आज इस मार्ग का शुभारम्भ हो रहा है इस मार्ग के निर्माण हो जाने से गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ हो सकेगा । केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार लगातार मार्गों की बेहतरी की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जिसका व्यापक लाभ आमजनमानस को मिल भी रहा है। मेरे द्वारा पत्र लिखकर बहुत से कार्यों को जिला पंचायत से स्वीकृति दिलाई गयी है जिनमे से इन कार्यों का आज शुभारम्भ हो रहा है । हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से मार्गों का निर्माण कराया है । और आगे भी निर्माण कार्य होते रहेंगे । पहाडापुर, सेठमऊ रानीपुर,दीनपनाह आदि गांवों के लोगों ने उपरोक्त कार्य को करवाए जाने के लिए सांसद जी की भूरि भूरि प्रसंशा की और कहा कि गाँव के लिए यह एक सराहनीय कार्य है ।
इस अवसर पर सांसद जी धर्मपत्नी उर्मिला सिंह रावत, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, भाजपा नेता नवीन सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख हरख रवि रावत, प्रमुख प्रतिनिधि सिद्धौर दिनेश रावत, मण्डल अध्यक्ष सिद्धौर प्रवीण सिंह, अमर सिंह वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, मनीष पटेल, संजय वर्मा , लल्लू रावत, दिनेश शर्मा, संग्राम सिंह, प्रधान पंडरा रंजीत सिंह, अजय कुमार, आलोकि प्रसाद अवस्थी, संतोष, आशीष, बुद्धिराम , शिवकुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें ।