केंद्रीय संचार ब्यूरो सिरोही द्वार मिशन लाइफ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
Jaipur
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय,सिरोही द्वारा एस.डी.एस. संचेती नर्सिंग महाविद्यालय,सुमेरपुर में मिशन लाइफ विषय पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा कुण्डगोल ने कहां की युवा पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो प्रकृति की रक्षा करते हैं, प्रकृति उनकी रक्षा करती हैं। डां कुण्डगोल ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील करते हुए पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी फूलचंद गहलोत ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जीवन शैली में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। गहलोत ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग सबसे बड़ा कारण है क्योंकि इसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण में जहरीले रसायन छोड़ते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए हमें कपड़े एवं जूट की बनी थैलियों का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं को ईधन एवं उर्जा का व्यर्थ खपत करने की बजाए सुविचारित तरीके से उपयोग को जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता बताया।
सहायक आचार्य दिग्विजय सिंह ने मिशन लाइफ एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार रखते हुए जल संरक्षण, ड्रिप सिंचाई प्रणाली अपनाने की अपील की। इस अवसर पर मिशन लाइफ पर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य अभिमन्यु सिंह ने किया।