Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

कुटी पर हुए भंडारे में लोगो ने पूड़ी सब्जी व बूंदी के लिये मजे

रामसनेहीघाट बाराबंकी:-गूले की आग में छद्म रही पूड़ी व लकड़ी की आग में बन रही सब्जी तथा स्वादिष्ट बूंदी का स्वाद पुराने जमाने के भंडारे की याद दिला रहे थे।
जिसमे पहुंचे भक्तों ने जमीन पर बैठकर प्रसाद के रूप में सोंधी खुश्बू की पूड़ी सब्जी का स्वाद लिया।
रामसनेहीघाट के धुनौली ठकुरान स्थित लक्ष्मणदास कुटी पर भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें धुनौली, रजई का पुरवा, भेंदुवा बहरेला, भेंदुवा ब्रह्मनान, सधनी का पुरवा, उजिदीपुर सहित आस पास के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में पुत्तीलाल, राम विलास, तिलई बाबा, अनिल सिंह, जवाहर वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!