बाराबंकी
कुँवर मोनू भास्कर द्वारा लगाए गए महोगनी के 201 वृक्ष

रिपोर्ट शमीम 9451254092
जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर क्षेत्र श्री लोधेश्वर महादेवा निवासी पर्यावरण प्रेमी मोनू भास्कर ने आज प्रातः पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के मेरे द्वारा चलाए जा रहे बृहद वृक्षारोपण के अभियान के तहत अपने खेतों की मेड़ों पर महोगनी के 201 वृक्ष कुँवर मोनू भास्कर द्वारा लगाए गए और आम जनमानस से कुँवर मोनू भास्कर ने अपील किया कि
आप सभी से भी सादर निवेदन है की अपने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने व स्वच्छ वातावरण के लिए कम से कम एक वृक्ष ज़रूर लगाए कुंवर मोनू भास्कर पर्यावरण को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं