Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

किसी को भोजन देने से भोजन देने व पाने वाले दोनों की आत्मा तृप्त होती है

रामसनेहीघाट बाराबंकी:-भूखे निर्बल व जरूरतमंदों सहित जीव जन्तुओं को भोजन देने से भोजन देने व पाने वाले दोनों लोगो की आत्मा खुश होती है।
उक्त विचार बनीकोडर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख दिनेश
ने भिटरिया बायपास पर भारतीय किसान यूनियन(धर्मेंद्र गुट) द्वारा आयोजित
खिचड़ी भोज का उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने किसान यूनियन के द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज की सराहना करते हुए कहा कि सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रीकांत ने कहा कि किसान यूनियन द्वारा निरंतर समाज के हितों में काम किया जाता है जो प्रशंशनीय है।
खिचड़ी भोज सुबह से शुरू हो गया जो ओरा दिन चलता रहा।
खिचड़ी भोज में रामसुरेश तिवारी,मायाराम यादव, प्रधान घुरू, नीरज शुक्ल, देवप्रकाश तिवारी,विनोद अग्रवाल,मो यशीर खान,
मो शमीम,ललित वर्मा, ज्ञान चंद ,उदयनारायणसहित अन्य लोग खिचड़ी वितरण में योगदान रहा।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!