google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकअमेठी

किसानों के समर्थन में उतरे सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

शुकुल बाजार अमेठी ।किसान आदोलन को लेकर अब केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियां किसानों के समर्थन में उतर रही हैं प्रदेश में भी किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है इसी कड़ी में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्य वाहक विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी की अगुवाई में जगदीशपुर के पालपुर गांव से कस्बा जगदीशपुर तक सपा कार्यकर्ताओं ने किसान कानून निरस्त कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जिसमें निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा किसानों से घर – घर वोट मांग कर एसी व राजगद्दी पर बैठने वाले किसानों पर आंसू गैस की गोलियां व ठंडी में पानी की बौछारें डलवा रहे हैं जो उनके आप मर्यादित आचरण का प्रतीक है और इससे लगता है सत्ता के नेता किसान विरोधी हैं किसानों के अपमान के संबंध में सत्तासीन पदाधिकारियों को किसानों से माफी मांगनी चाहिए ब्लॉक अध्यक्ष राजभवन पाल शुकुल बाजार ने कहा कि किसानों की हर लड़ाई में हम और हमारे कार्यकर्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तथा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी का आदेश मिला तो हम भी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली कुच करेंगे लाठी गोली खाएंगे हम भी किसान हैं अपना कानून बनाएंगे जो किसान का हितैषी होगा वह गद्दी का असली हकदार होगा इस मौके पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गोकुल कौशल रिजवान कोषाध्यक्ष कयूम जगदीशपुर ब्लॉक अध्यक्ष महफूज प्रमोद यादव मनीष सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

advertisement

Related Articles

Back to top button