किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कारण अज्ञात।

रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा।
निंदूरा बाराबंकी। नाबालिग किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी हुई मौत पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा आगे की कार्रवाई जारी।
कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम ओदार निवासी रमाशंकर वाजपेयी की 16 वर्षीय पुत्री गुंजन वाजपेयी ने शनिवार दोपहर करीब 3 बजे गले में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के दौरान परिजन खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। जानकारी से पता चला की मृतका गुंजन टिकैतगंज राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा थी। अबकी बार इंटरमीडिएट फाइनल था, 6 बहनों व 2 भाइयों के बीच बहुत खुशहाल जीवन जी रही थी। हालांकि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर कुर्सी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह व हल्का दरोगा ज्ञानेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया है। आगे की जांच हुआ कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।