किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का खुलासा 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
लूट के 1.64,200/-रूपये व घटना में प्रयुक्त 1 सैन्ट्रो कार 1 पल्सर मोटरसाईकिल व 2 अवैध तमंचा कारतूस बरामद।
गोण्डा। दिनांक 10.03.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत खमहरिया मोड़ सिसऊर अंदुपुर के पास टेम्पो रूकवा कर थाना इटियाथोक क्षेत्र के रहने वाले किराना व्यापारी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र रामबरन पाण्डेय के साथ कार सवार 4 अज्ञात लूटेरो द्वारा लूट (रूपये 4,50,000/- व 16,000/- के कूपन) की घटना कारित की गयी थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात व प्रभारी एस० ओ० जी०/ सर्विलांस / साइबर सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली देहात व थाना धानेपुर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल / साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में सुरागरसी – पतारसी कर घटना कारित करने वाले 4 आरोपी लूटेरो-1. चन्द्रशेखर, 2. राममनोहर, 3. निलेश, 4. संदीप वर्मा को वहद ग्राम मलारी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,64,200/- रूपये, 1 सैन्ट्रो कार, 1 पल्सर मोटरसाईकिल व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त निलेश वर्मा के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त संदीप वर्मा के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ किराना व्यापारी से लूट करने की बात स्वीकार की गयी। पुलिस टीम द्वारा फरार 2 अन्य लूटेरो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता :-
1. चन्द्रशेखर पुत्र कामिनी प्रसाद निवासी अलफनगर रूद्रगढ नौसी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
2. राममनोहर पुत्र श्रीराम निवासी लालक मोफिया थाना धनेपुर जनपद गोण्डा।
3. नीलेश वर्मा पुत्र अन्नू निवासी अडवडहा मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
4. संदीप वर्मा पुत्र राम उजागिर निवासी परौती लाल मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी :-
1. अभियुक्त चन्द्रशेखर दूबे के कब्जे से 44,900 रुपया।
2. राम मनोहर पुत्र श्री राम के कब्जे से 19,300 रूपया।
3. नीलेश वर्मा के कब्जे से 52,700 रुपया व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
4. संदीप वर्मा के कब्जे से 47,300 रुपया व एक देशी तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर
5. 1 सैन्ट्रो कार नम्बर एम0एच0 43 एन0 5046
6. 1 पल्सर मोटरसाईकिल नम्बर यू0पी0 43 ए0वी0 8485
पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात महेन्द्र कुमार सिंह मय टीम
2. थानाध्यक्ष धानेपुर ब्रह्मानंद सिंह मय टीम
2. प्रभारी स्वाट/ सर्विलांस / साइबर सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम