किराना दुकान से रुपयों से भरा बैग लेकर टप्पे बाज फरार

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ दिलीप कुमार मिश्रा
फ़तेहपुर, बाराबंकी। किराना दुकान पर सामान लेने गए दो बाइक सवार दुकान से पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी कर दी है
थाना मोहम्मद पुरखाला अंतर्गत झंझरा चौराहा स्थित मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद वकील की किराना की दुकान संचालित है। मोहम्मद ताहिर अपनी दुकान पर था तभी दोपहर करीब 1 बजे दो व्यक्ति किराना दुकान के पास स्थित होटल पर आए और चाय नास्ता किया उसके बाद किराना की दुकान पर गए और पांच सौ की नोट देकर रुह आफजा खरीदा फिर 15 मिनट के बाद वापस आकर दोना पत्तल देने के लिए कहा ताहिर समान दे रहा था इसी बीच दोनो व्यक्ति दुकान पर रखा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए बैग में एक लाख चार हज़ार की बात कही जा रही है। टप्पेबाजी बाजी कर भागे शातिरों का मौजूद लोगो ने पीछा किया किन्तु बदमाश फरार हो गए उक्त धटना की सूचना पाकर मोके पर एसएसपी उत्तरी आर एस गौतम सीओ अराविन्द कुमार वर्मा एसओ मनोज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और इलाके की नाके बंदी करने के साथ ही घटना की जाच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया एक लाख चार हजार की टप्पेबाजी हुई है जिसमें पुलिस फरार टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।