अभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
कालेज से घर वापस आ रही साइकिल सवार छात्रा को बाइक सवार युवक ने मारी जोरदार
रिपोर्ट -हिम्मत बहादुर
जनपद बाराबंकी थाना मोहम्मदपुर खाला सूरतगंज चौकी क्षेत्र दौलतपुर मोड़ पर दिनांक 10/03/2021 को कालेज से घर वापस आ रही साइकिल सवार छात्रा को बाइक सवार युवक ने मारी जोरदार टक्कर छात्रा खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई भाई सवार युवक को भी आई मामूली चोटें युवक के मुताबिक युवक का नाम पवन यादव पुत्र जगदीश यादव ग्राम मजगावा अपने मामा के यहां से वापस आ रहा था लड़की का नाम खुशी है पिता का नाम राजकुमार सिंह ग्राम ठाकुरन पुरवा के रहने वाली है बाइक नंबर UP 34W2717 है