कार से बकरी चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल

डुमरियागंज स्थित वार्ड नम्बर 2 आजाद नगर में बकरी चोरी की शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान
रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर ब्यूरो चीफ विजय पाल चतुर्वेदी
डुमरियागंज थाना के वार्ड नम्बर 2 आजाद नगर में एक चोरों के गिरोह द्वारा कार से बकरी चोरी करते हुए सीसी कैमरे में कैद हो गया था। रविवार को पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए सीसी टीबी फुटेज के आधार चोरों की तलाश में जुट गयी थी। मंगलवार को जांच के दौरान कार सहित चोरों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी केडी सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि डुमरियागंज नगर पंचायत निवासी मोहम्मद अली पुत्र मदार व मनौवर अली पुत्र अब्दुल जब्बार ने थाने में तहरीर देकर बकरी चोरी के मामले की षिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कादिराबाद के पास लाल रंग की कार यूपी 78 बीके 2303 व एक पिकअप यूपी 57 टी 7785 खड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब तलाशी लिया तो कार में दो व पिकअप में सात बकरियां लदी पायी गयी। कार से बकरियों को पिकअप में लाद रहे थे। मौके से पकड़े गये दो व्यक्तियों में असगर अली पुत्र इकबाल अहमद ग्राम गौरी खुर्द थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया के पास से पांच हजार नगर व लाल रंग की उक्त,एक अदद कट्टा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व गोलू पुत्र अनवर अली ग्राम भटनी नकहनी चैराहा थाना भटनी जनपद देवरियां निवासी के पास से तीन हजार नगद रूपया व उक्त पिकअप के अलावा एक चाकू कुल नौ बकरियां बरामद की गयी है। जबकि मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया जिसका नाम असगर पुत्र मुन्नू चिकवा ग्राम भटगंवा थाना डुमरियागंज का निवासी है। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार दो अभियुक्तों को धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 आईपीसी 3/25 व 4/25 आम्र्स एक्ट व धारा 207 एमबी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।