google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
कानपुर

कानपुर नगर थाना बिठूर पुलिस टीम द्वारा 07 गौ – कश अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कानपुर नगर थाना बिठूर पुलिस टीम द्वारा 07 गौ – कश अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वॉछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर – पकड अभियान के अन्र्तगत थानाध्यक्ष थाना जिठर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा गो – वध से सम्बन्धित कुल 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी । यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि दि 0 07 / 08.04.2021 की रात्रि में न्यू हाईवे सिटी के पास नारामऊ क्रासिंग के निकट फेंके गये गौ – वंश के शारीर के भाग इन्हीं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा इस उद्देश्य से फेंके गये थे कि ग्राम नारामऊ मिश्रित आबादी का गाँव है । इस घटना से सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो और दंगा फसाद जैसी स्थिती पैदा हो जाये । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण भरमान अहमद कुरैशी पुत्र इकरार अहमद निवासी हाफिज कुट्स के मदरसे के पास कुली आजार पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर । राजेन्द्र कुमार उर्फ पाल पुत्र श्री राजाराम गौतम निवासी ग्राम पूरा पोस्ट उत्तरी थाना बिल्हौर कानपुर नगर पप्प साह पुत्र स्व 0 भगवती प्रसाद साह निवासी लक्ष्मी पुरवा टैक्सटाइल मिल के पास थाना रायपुरवा पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर मोहर सिंह पुत्र गोमा ( बंजारा ) निवासी ग्राम दावा देव थाना मोरक टिपला जनपद कोटा राजस्थान । केलाश पुत्र हरजी राठोर बंजारा निवासी दावदेव थाना मोदक जिला कोटा राजस्थान । मोहन पुत्र हजारी दायमा बंजारा निवासी दावदेव थाना मोडक जिला कोटा राजस्थान । मान सिंह पुत्र श्री बिहारी ऊचावा बंजारा निवासी कलम का कुआ थाना अनंतपुरा जिला कोटा राजस्थान । बरामदगी का विवरण 1.रस्सी . प्लास्टिक की बोरी , बका कुल्हाडी छुरी बडी व छोटी . लकडी की कील व लकडी का 2 बरामद दो अदद गायें जिन्हें गौ – कशी हेतु ले जाया जा रहा था ( बरामद कर आचार्य श्री विद्यासागर गौ – शाला एवं मानव उत्थान केन्द्र बगदोघी कछार बिर कानपुर नगर को सुपूर्द किया । ) 3.घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदर हाफ डाला नं ० पूती 77 टी 3192 व एक अदद मोटर साईकिल नं 0 यूपी 78 ईएल 6505 होण्डा साइन । 4.बरामद रूपयों का विवरण : रूपये पन्द्रह हजार तीन सौ पचास मात्र ( 15350 / -मात्र ) 2 . 3 . 5 . 6 . 7 . गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण – श्री अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष बिटर मय टीम

advertisement

Related Articles

Back to top button