काग्रेंस के वरिष्ठ नेता पंडित राम कृष्ण द्विवेदी जी की पहली पुण्य तिथि आज—-

बाराबंकी-10 अप्रैल उ0प्र0 के प्रख्यात सामज सेवी प्रदेश सरकार में गृहमंत्री व भारत सरकार रक्षा मंत्रालय में दर्जा प्राप्तमंत्री काग्रेंस के वरिष्ठ नेता पंडित राम कृष्ण द्विवेदी जी की पहली पुण्य तिथि आज 10 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला सहकारी विकास संघ के प्रागंण में मनायी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ काग्रेंसी नेता कौशल किशोर शुक्ल व संचालन अमित शुक्ल ने किया
कार्यक्रम के आयोजक एंव सयोजक संघ के चेयरमैन शिवशंकर शुक्ला ने कहा की आदरणीय द्विवेदी जी की पावन स्मृतिया हमारे धरोहर है आप इंदिरा जी के साथ वरिष्ठ सहयोगी रहे व अजीवन काग्रेंस पार्टी की सेवा की जो भी दायित्व मिला चाहे उत्तर प्रदेश सरकार में गृहमंत्री का पद व भारत सरकार में रक्षामंत्रालय में मंत्री स्तर दर्जा प्राप्त पद हो या सघंठन में निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यो को निभाते हुये एक इतिहास रचा आज पुण्य तिथि है इस स्मृतियो को याद कर आँखे नम हो रही है उन्हें भाव पूर्ण सादर नमन करते हुये अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।
काग्रेंस के वरिष्ठ नेता व संघ के उपाध्यक्ष आनन्द शुक्ला ने कहा की आदरणीय द्विवेदी जी बहुत ही प्रखर नेता और उन्होने अपना पहला चुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री टी0 एन0 सिंह को हराकर विजय हासिल की थी और प्रदेश में तिरंगा झंडा फहराया।
संघ के संचालक जिला काग्रेंस कमेटी के पूर्व महामंत्री ओम प्रकाश ंिसह ने कहा की द्विवेदी जी का लगाव बाराबंकी जिले से ज्यादा था वो शुक्ला जी द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रमो में आते थे हम लोग उनके साथ नई उर्जा प्राप्त करते थे आज उनके न रहने से उ0प्र0 काग्रेंस कमेटी में उनकी कमी खलती रहगी पुर्व सचिव उ0प्र0 काग्रेेंस कमेटी सुरेश वर्मा ने कहा की द्विवेदी जी काग्रेंस के धरोहर थे उनके न रहने से उ0प्र0 काग्रेंस कामेटी में सूनापन महसूस होता है उनकी कमी खलती है आज हम सब संकल्प लेते है की काग्रेंस के साथ जूड़े कार्यक्रम में मुख्यरूप से राकेश तिवारी एडवोकेट इसरार अहमद कमलेश कुमार यादव, शब्बीर अहमद, राजकुमार तिवारी, प्रशान्त शुक्ला, डा0 अरविन्द तिवारी,राम सुमेर यादव, अफाक अहमद, विवेक सिंह, संदीप यादव, मिथलेश शुक्ला, देशराज मौर्या आदि सैकड़ो लोग सम्मलित हुये औैर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।