
रिपोर्टर अटल बिहारी
कोटवा धाम बाराबंकी।विकासखंड दरियाबाद के अंतर्गत एक माइनर का मामला सामने आया है जो कि इस माइनर से करीब 20 गांव की सिंचाई की जाती थी लेकिन आज की पोजीशन यह है कि कागज पर हर साल इसकी सफाई होती है नहर की सफाई नहीं होती है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई ग्रामीणों ने किया है यह वह माइनर है जो सहारी महिला रायगंज मदरहा लालगंज बाबा पुरवा होते हुए ऊटवा से ही नाले में गिरी है
हर साल करीब सैकड़ों बीघा जमीन हो जाती है जलमग्न ग्रामीणों के बयान मंगू यादव राजू वर्मा अमेरिका वर्मा अखिलेश चौहान ओमकार यादव आदि लोग का कहना है कि सफाई ना होने के कारण हर साल सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो जाती है