कवि बैजनाथ की जन्मस्थली ग्राम मानपुर स्थित ठाकुरद्वारा में मनाया जाएगा जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। रामकथा समग्र साहित्य के महान भाष्यकार संत कवि बैजनाथ की जन्मस्थली ग्राम मानपुर स्थित ठाकुरद्वारा में मनाया जाएगा जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह। आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजक संस्था अवध भारती संस्थान के सचिव प्रदीप सारंग ने बताया कि संत कवि बैजनाथ के वंशज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 28 अक्टूबर शनिवार की प्रातः विद्यालयी छात्रों की रंगोली प्रतियोगिता ठाकुरद्वारा प्रांगण में आयोजित होगी। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन है जिसमें राम भद्राचार्य राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर पाण्डेय, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पवन अग्रवाल सहित अनेक विद्वान उपस्थित होंगे।इस अवसर पर अवध ज्योति पत्रिका के बैजनाथ विशेषांक का लोकार्पण व अवध भारती संस्थान द्वारा लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी सहित कई जनपदों के एक दर्जन साहित्य सेवियों को बैजनाथ-सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ राम बहादुर मिश्र ने बताया कि संत कवि बैजनाथ के समकालीन एवं बाद के विद्वानों ने बाबाजी के रचनाओं की उत्कृष्टता स्वीकार की है। तत्कालीन अनेक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है।
बैठक में श्री अजय सिंह गुरुजी, डॉ विनयदास, डॉ राम बहादुर मिश्र जी, बद्री प्रसाद वर्मा, अवधेश वर्मा, पंकज कँवल, अनुपम वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।