
मंडल ब्यूरो प्रतिनिधि सुमित अवस्थी अयोध्या जनपद बाराबंकी-
कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कार्य हेतु तैनात किये गये प्रभारी अधिकारियों/अपर प्रभारी अधिकारियों की गत मंगलवार देर शाम तक बैठक आहूत की गई, जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों को उनको सौंपे गये कार्यो को भली-भांति अवगत कराया गया, तथा कुशलता के साथ कार्य को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। बैठक में माइक्रोआब्जर्वर, वाहन की उपलब्धता, हल्के तथा भारी वाहन, वाहन चालक का मोबाइल नम्बर, प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर, मशीनों का रख-रखाव, मतपत्र व्यवस्था, टेन्ट, फर्नीचर, बैरीकेटिंग, साउण्ड एवं विद्युत व्यवस्था, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट व्यवस्था तथा मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति व प्रशिक्षण व्यवस्था, स्विप प्लान, शिकायत व कन्ट्रोल रूम व्यवस्था, मतदान कर्मियों का प्रस्थान, वीडियोग्राफी टेन्डर, प्रेक्षक व्यवस्था, आदि बिन्दुओं पर चर्चा करने के साथ ही मतदान को निष्पक्ष तथा पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामित समस्त अधिकारी अपने सौंपे गये दायित्वों को भली-भांति, कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न कराने के प्रति पूर्ण रूपेण उत्तरदायित्व होंगे। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित द्वारा किये गये कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकार, जिला वन अधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।