कपड़ा बैंक द्वारा छाया चौराहा स्थित बलभद्र चहलारी पार्क के सामने पुराने गर्म कपड़ों का निःशुल्क वितरण शिविर लगाया गया।

रिपोर्ट:-सौम्य वर्मा
बाराबंकी। कपड़ा बैंक द्वारा छाया चौराहा स्थित बलभद्र चहलारी पार्क के सामने पुराने गर्म कपड़ों का निःशुल्क वितरण शिविर लगाया गया। लगभग 300 जरूरत मंदों ने शिविर पहुँचकर अपने हिसाब से कपड़ो का चयन किया। खूब भाए लोगों को स्वेटर, कोट और जीन्स।
आँखें फाउण्डेशन व भारत सेवा संस्थान के संयुक्त रूप से आयोजित कपड़ा वितरण शिविर में प्रदीप सारंग, धर्मेन्द्र पटेल, अब्दुल खालिक, रमेश चन्द्र रावत, रजत बहादुर वर्मा, चन्द्र प्रकाश वर्मा अतुल श्रीवास्तव,नैतिक नन्द,नितिन वर्मा, मो0 अतहर, आमिर अली, अशोक सैनी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आँखें फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द वर्मा ने कहा कि कपड़ा बैंक के दस वर्ष पूर्ण हुए। किसी के कष्ट में सहभागी बनना बहुत ही सुखद होता है। श्री वर्मा ने सभी से अपील भी की है कि लोग आस पास ठिठुर रहे लोगों पर नजर रखें और सहयोग को अपने हाथ आगे बढ़ाएं, पुण्य कमाएं।