
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी 08 जनवरी, 2021जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में अध्ययनरत् पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-9 व 10) के योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं को देय छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 जनवरी, 2021 निर्धारित है। आनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप एवं आवेदन भरने की प्रक्रिया के विषय में तकनीकी जानकारी छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2021 के उपरान्त छात्र/छात्राओं हेतु वेबसाइट लाक कर दी जाएगी। आनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज प्रविष्टियों की शुद्धता का पूर्ण उत्तरादायित्व छात्र/छात्रा का है। छात्र/छात्रा आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र को पूर्णतया शुद्ध करके ही आवेदन पत्र आनलाइन सबमिट करें।