कई वर्षो से बंदियों को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर जागरूक करने का काम कर रही है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। जिला कारागार में विगत कई वर्षो से महिला/पुरूष बन्दियों को सामाजिक, मानसिक व आर्थिक रूप से विकासशील एवं स्वावलम्बी बनाने तथा समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ कई प्रकार के रोजगार परक प्रशिक्षण व गौमूत्र से जैविक खाद
बनाकर कम लागत में खेती करने का प्रशिक्षण प्रदान कर रही सामाजिक संस्था निमदस के प्रबन्ध-निदेशक एसके वर्मा को रविवार को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी.पी सिंह ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जहां श्री वर्मा व उनकी संस्था की सराहना की वहीं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि उक्त सामाजिक संस्था निरन्तर बीते कई वर्षो से बंदियों को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर जागरूक करने का काम कर रही है निश्चित ही यह संस्था बधाई की पात्र है। उप-जेल अधीक्षक आलोक कुमार शुक्ला ने संस्था के उत्कृष्ट योगदान एवं कार्यो की प्रशंसा करते हुए बधाई दी ।
संस्था प्रबन्ध-निदेशक श्री वर्मा ने आगे भी सहयोग करने का आश्वासन देते हुए बताया कि वर्ष 2001 से जिला कारागार में बन्दियों को रोजगार परक प्रशिक्षण देने का बराबर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।