google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

कई वर्षों के बाद खजुरी इलाके में दिखे गिद्ध

रिपोर्टर अटल बिहारी

कोटवा धाम बाराबंकी।आज से करीब 20 साल पहले गीध एकाएक यहां से गायब हो गए थे लेकिन आज खजूरी इलाके में गन्ना कांटे के पास करीब 2 दर्जन से अधिक के देखे गए जो ग्रामीण इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है कि आज से करीब 20 साल पहले गिद्ध यहां से कहीं प्लान कर गए थे तब से हमारे देश पर और प्रदेश में बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ा जैसे मरे हुए जानवरों की और जंगली जानवर आज जब सब मर जाते थे तो इनकी बदबू से पूरा इलाका चला जाता था लेकिन आज भी दो के आवागमन पर क्षेत्र में फिर वही लहर दौड़ पड़ी कि अब हमारे देश में गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह शुभ संकेत भी है लोगों का मानना है आपको बताते चलें कोटवा धाम से कोटवा सड़क जाने वाली रोड पर खजूरी चौराहा से 1 किलोमीटर आगे गन्ना कांटे पर दिखाई देगी जो चर्चा का विषय बना हुआ है

advertisement

Related Articles

Back to top button