रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:-आज कंपोजिट स्कूल बहरौली के प्रांगण में एक्सप्लोर टीएल एम प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षक संकुल अर्चना मिश्रा के सौजन्य से किया गया।जिसमें उनका साथ वहाँ की प्रधानाध्यापक श्री मती रेखा श्रीवास्तव,अनीता,अंजनी व समस्त स्टाप ने दिया इस प्रदर्शनी का उदघाटन ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी के दीप प्रज्वलन वा श्री मती अनामिका श्रीवास्तव के सरस्वती से किया गया। इस अवसर पर ब्लाक के ए आर पी संदीप वर्मा,अभिषेक गिरी,हरिप्रकाश शुक्ला,श्री मती प्रक्षा त्रिवेदी, मो आरिफ,अल्का वर्मा, ज्योति सिंह, इसके साथ साथ अन्य गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे। प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय कल्लूपुरवा,हेमापुरवा, जहाँगीराबाद और कंपोजिट स्कूल बहरौली के शिक्षकों ने अपने शिक्षण अधिगम सामग्री का शानदार प्रदर्शन किया।ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकांश ए आर पी संदीप वर्मा व सभी साथियों के द्वारा भूरि भुरि सराहना की गई।