ओवर टेक करने के प्रयास में बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुयी मौत

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर(बाराबंकी)ओवर टेक करने के प्रयास में बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बड्डूपुर कस्बा निवासी संदीप पुत्र न 23 शुक्रवार को अपने साथी गोलू 22, सुभाष 16 के साथ बाइक से महमूदाबाद जा रहा था।तिगाइयां मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली से पास लेते समय चालक का बाइक से नियंत्रण हट गया।इस दौरान तीनों युवक बाइक से दूर जा गिरे । जिसमें गोलू व सुभाष खेत में लगे ब्लेड़ के तारों में जा फसें वही संदीप ट्राली के नीचे आ गया ।हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो अन्य साथियों को हल्की चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी घुंघटेर भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने संदीप को जिला अस्पताल रिफर कर दिया ।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ मौके से फरार हो गया। बड्डूपुर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया घटना की जानकारी हुई है। परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।