बाराबंकी।हैदरगढ़ क्षेत्र में ए.बी.एस. फिजियोथेरेपी(हड्ड़ी अस्पताल)क्लीनिक का भव्य उद्दघाटन सुशेन्द्र बक्श सिंह ने फीता काटकर समारोह पूर्वक किया गयाl
ए.बी.एस.हड्डी अस्पताल के डॉ एस. एस. सिंह ने बताया यहां पर गर्दन कंधा कमर कलाई हड्डी से
संबंधित सभी बीमारियों के इलाज के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी l
उद्घाटन के शुभावसर पर डॉ एस. एस.सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हैदरगढ़ क्षेत्र में फिजियोथेरेपी क्लीनिक खोलकर इसको बढ़ावा दिया जाए
क्योंकि इस तरह की फिजियोथेरेपी क्लीनिक (हड्डी अस्पताल) खोलने से लोगों को कम पैसे में उचित इलाज और हानिकारक बीमारियों से बचाया जा सकता हैl यह पद्धति ऐसी ही चिकित्सा पर आधारित है l
उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित,राम नरेश रावत ,एडवोकेट सुशेन्द्र बक्श सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह,सपा विधानसभा अध्यक्ष पंकज यादव,
वेद प्रकाश बाजपेई,बृजेश मिश्रा,अरविंद यादव,रप्पन सिंह प्रधान,अमन जयसवाल, सिपाही लाल यादव,बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामअचल मिश्रा,बहादुर यादव,राजेंद्र बाजपेई,यश करण तिवारी,पत्रकार हरिशंकर शर्मा,वकील पत्रकार डॉक्टर सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
advertisement