दरियाबाद बाराबंकी
एक 23 वर्षीय नौजवान द्वारा फेसबुक पर पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा। एस एच ओ शिवजी सिंह दरियाबाद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर मुलजिम को किया गिरफ्तार एफ आई आर दर्ज कर मुलजिम को धारा 295-A IPC 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल।
मामला बाराबंकी की कोतवाली दरियाबाद का है यहां के रहने वाले शातविक त्रिपाठी शास्त्री पुत्र मोहन त्रिपाठी मथुरा नगर कोतवाली दरियाबाद ने 19 अक्टूबर को फेसबुक पर पैग़ंबरे इस्लाम मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम पर अभद्र टिप्पणी की थी इसके अलावा यह भी लिखा था कि इस बार धनतेरस पर सोने चांदी के जेवर के अलावा लोहे की तलवार खरीदो जिस पर दरियाबाद मुस्लिम समाज में फेसबुक पर टिप्पणी पढ़ने के बाद रोष व्याप्त हुआ इसमें दरियाबाद ईदगाह इमाम मौलाना फैजान ने लिखित तहरीर एस एच ओ दरियाबाद को दी जिस पर सक्रियता और संज्ञान लेते हुए एस एच ओ शिवजी सिंह ने फौरन मुलजिम को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल सेट जप्त किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल रवाना कर दिया है।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News