एम0एस0एम0ई0 की वास्तविक संख्या के सापेक्ष उद्यम रजिस्ट्रेशन का पंजीयन पोर्टल पर कम प्रदर्शित हो रहा है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद के भावी उद्यमियों से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अन्तर्गत उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र के पंजीयन हेतु उत्तर प्रदेश शासन एवं उद्योग निदेशालय, कानपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में स्थापित एम0एस0एम0ई0 की वास्तविक संख्या के सापेक्ष उद्यम रजिस्ट्रेशन का पंजीयन पोर्टल पर कम प्रदर्शित हो रहा है, जिसके फलस्वरूप नीति निर्धारण व अन्य कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उद्यम रजिस्ट्रेशन दाखिल करने के साथ-साथ उद्यमियों के पंजीयन से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों यथा फैसिलिटेशन काउंसिल से विवादों के निस्तारण, विभिन्न प्रकार के निविदाओं में, ई0एम0डी0 में छूट, बैकों में व विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरीयता दी जायेगी, एवं शीघ्र ही शासन द्वारा जारी की जा रही सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण रू0 5.00 लाख तक का बीमा दिये जाने की व्यवस्था का भी प्राविधान होने की संभावना है।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में दिनांक 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यू0आर0सी0 पोर्टल के संबंध में उद्यमी, कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, देवा रोड, बाराबंकी से किसी भी कार्यदिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा श्री वी0डी0चौधरी, नोडल अधिकारी मो0नं0 9936246007, एवं श्री अरूण कुमार, सहायक नोडल अधिकारी मो0नं0 9598704652 से भी सम्पर्क कर सकते हैं, तथा जनपद के विभिन्न जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से भी यू0आर0सी0 पोर्टल पर पर पंजीयन करा सकते हैं।
अतः जनपद के भावी उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों से अनुरोध है कि जनपद बाराबंकी में भी इस विशेष अभियान का लाभ लेने हेतु उद्यमी अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन दाखिल कराकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें। मा0 मंत्री जी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा इस विशेष अभियान का औपचारिक शुभारम्भ दिनांक 01 जून 2023 को किया जायेगा।
उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक प्रपत्र :-
आधार कार्ड:-
पैन कार्ड:-
बैंक खाते का विवरण:-
मोबाइल नं0 जो आधार कार्ड से लिंक हो:-
ई-मेल आई0डी0
जी0एस0टी0 (यदि हो तो)
(शिवानी सिंह)
उपायुक्त उद्योग
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं
उद्यमिता विकास केन्द्र
बाराबंकी।