Advertisement
कौशाम्बी

परिवहन निगम की बसों की की गई चेकिंग तथा मैकेनिकल कमियां पाए जाने पर रोडवेज चालकों को दिए गए आवश्यक निर्देश

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद – कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक कौशांबी महोदय के निर्देशन में यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी एवं यातायात पुलिस टीम तथा पीटीओ परिवहन महेंद्र पाण्डेय एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आज स्टेट – हाईवे -94 में ओसा , टेवा , सरसवां , हिनौता आदि स्थानों पर स्थित ढाबों एवं नेशनल हाईवे -2 में कोखराज से सिराथू के मध्य स्थित ढाबों में एवं ढाबों के बाहर मुख्य मार्ग पर पर खड़े भारी वाहनों , जिनसे आवागमन एवं यातायात अवरुद्ध होता है , के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़कों पर खड़े वाहनों के विरुद्ध गलत पार्किंग पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुख्य सड़कों से ऐसे वाहनों को हटवाया गया तथा ई – चालान की कार्यवाही सम्पादित की गई एवं मौके पर जुर्माना भी वसूल किया गया ढाबा संचालकों को बुलाकर हिदायत की गई कि वे रोड पर वाहनों को खड़ा ना होने दें , इससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि गंभीर सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं जिससे जानमाल की क्षति होती है । वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन किए जाने एवं एक ही स्थान पर वाहनों का जमावड़ा न लगाने की सलाह दी गई । तदुपरांत सिराथू स्थित रोडवेज बस स्टॉप पर पहुंच कर ए आर 0 एम 0 परिवहन निगम ए 0 के 0 पाल के साथ संयुक्त रुप से परिवहन निगम की बसों की चेकिंग की गई तथा मैकेनिकल कमियां पाए जाने पर रोडवेज चालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए । रोडवेज चालकों एवं परिचालकों के साथ संयुक्त रुप से एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के विषयों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए साथ ही कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन किए जाने एवं यात्रियों से पालन कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया इस कार्यवाही के अतिरिक्त अन्य यातायात के नियमों के उल्लंघन पर 120 से अधिक वाहनों का ई – चालान किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक किया गया ।

advertisement
Back to top button
error: Sorry !!