Advertisement
बाराबंकी

एम्बुलेंस में चोरी से लेकर जा रहे पोस्ता तस्कर को थाना बदोसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 39 किग्रा पोस्ता का छिल्का बरामद

रमेश यादव बदोसराय बाराबंकी

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बदोसराय सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बदोसराय पुलिस को आज दिनांक 27.04.2020 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की बोलेरो नं0 UP 30 AT 2607 जिस पर एम्बुलेंस लिखा हुआ है, ग्राम मुंशीपुरवा थाना रामनगर से बोरियों में पोस्ता का छिलका भरकर एम्बुलेंस में लादकर मरकामऊ चौराहे की तरफ से आने वाला है, जो लखनऊ जायेगा। उक्त सूचना पर मरकामऊ पेट्रोल पम्प की तरफ से आ रही एम्बुलेंस को रुकने का संकेत देने पर ड्राइवर ने गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया। किन्तु बदोसराय पुलिस ने मौके पर ही समय करीब 4.15 बजे गिरफ्तार कर लिया तथा एम्बुलेंस के पीछे बैठे दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्त के कब्जे से बोलेरो नं0 UP 30 AT 2607 से तीन बोरियों में 12-12 कि0ग्रा0 व एक बोरी में 03 किलोग्राम पोस्ता का छिल्का (कुल 39 किलोग्राम पोस्ता का छिल्का) बरामद हुआ..

बरामद बोलेरो का कोई कागजात न होने पर उसे धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया। *अभियुक्त के विरुद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0स0 61/2020 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया..*

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!