Advertisement
बाराबंकी

पूर्व संध्या पर विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किए कार्यक्रम

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शहर के वारिस चिल्ड्रन एकेडमी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल रुद्र प्राचार्य रमाकांत सोनी, नैंसी गुप्ता, अशोक यादव ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद वाह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि व दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल रूद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर अर्थात् उनके जन्म दिवस के अवसर पर एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। देश की आजादी में सरदार पटेल का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। 562 देशी रियासतों का भारत में विलय सरदार पटेल ने ही करवाया था। सरदार पटेल जी के अनुसार इंसान को अपना अपमान सहने की कला भी आनी चाहिए। इस प्रकार सरदार पटेल के विचारों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही वो कहते थे किभारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहें।
इसके उपरांत निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा 10 के आयुष सारस्वत ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 10 की पलक गुप्ता प्राप्त किया, तृतीय पुरस्कार कक्षा 10 की कुशागरी निगम ने प्राप्त किया व प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल रूद्र, रमाकांत सोनी, नैंसी गुप्ता, अशोक यादव, दुर्गेश वर्मा उत्कर्ष सिंह आदि उपस्थित रहे।

🔴 पूर्व संध्या पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर स्थित जिला अस्पताल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन कराया गया जिसमें 5 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में सगीर, शिवा वर्मा, दुर्गेश वर्मा, उत्कर्ष सिंह, प्रिंस शर्मा ने रक्तदान किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल रुद्र, प्रांत सह मंत्री भावना वर्मा, जिला रक्तकोश अधिकारी एस.के शुक्ला, नगर विस्तारक अमन वर्मा, उत्कर्ष सिंह, पंकज व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन

🔴 किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई संगोष्ठी

विज्ञापन 2

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी कार्यकर्ताओं द्वारा लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के पूर्व संध्या पर किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवा मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी जी, नगर उपाध्यक्ष सुनील जी, नगर एस.एफ.एस प्रमुख कामिल राठौर जी उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!