एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल, 02 पीली धातु के जेवरात व 4600/-रुपये नगद बरामद।

रिपोर्ट:- पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा
निंदूरा बाराबंकी:- थाना फतेहपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर भेजा जेल
अभियुक्त उदय वर्मा उर्फ मन्टू पुत्र पंचमराम वर्मा निवासी बिलौली हजरतपुर थाना फतेहपुर को कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने बिलौली नहर पुलिया से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी में पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल फोन, 02 पीली धातु के जेवरात-हार व मांग टीका व 4600/-रुपये की नगदी बरामद कर पुलिस ने धारा 41/411का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि थाना चिनहट लखनऊ में एक चाय की दुकान पर काम करता था जहां से बीती 07 जनवरी को एक ग्राहक का मोबाइल चुराया था पुलिस ने बताया कि बरामद हार, मांग टीका व रुपये के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर पहले से ही मुकद्दमा दर्ज है।