
रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 224/21 धारा 379/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त रिशू सिह उर्फ आदर्श सिंह पुत्र साधू शरण सिह निवासी S13/32A तेलियाबाग थाना चेतगँज जनपद वाराणसी को घर से समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त:–
1.रिशू सिह उर्फ आदर्श सिंह पुत्र साधू शरण सिह निवासी S13/32A तेलियाबाग थाना चेतगँज जनपद वाराणसी ।
आपराधिक इतिहास:-
विज्ञापन
1-मु0अ0सं0 224/21 धारा 379/411 भादवि थाना चंदवक जौनपुर।
विज्ञापन 2
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
विज्ञापन 3
1-उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी बजरंग नगर, थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
विज्ञापन 4
2-हे0का0 विनोद चतुर्वेदी थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
विज्ञापन 5