बाराबंकी रामसनेहीघाट
एक बार फिर चला तेजतर्रार तहसीलदार तपन तपन मिश्रा का कानूनी हंटर आपको बताते चलें कि भीतरिया राष्ट्रीय मार्ग पर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को खाली कराते तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा इस मौके पर एसएसआई अखिलेश सिंह आरक्षी धर्मेंद्र मनोज सिंह एवं एन एच आर के गुंजन सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद भिटरिया चौराहे पर राष्ट्रीय मार्ग पर अवैध तरीके से दुकानदारों का अतिक्रमण रोड तक पसरा हुआ था जिस को खाली कराने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ा तहसीलदार तपन मिश्रा को
advertisement