
रामसनेही घाटबाराबंकी कड़ाके के ठंड के साथ घने कोहरे में लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं दो मिनट का इंतजार भी नहीं कर रहे हैं जहां सरकार द्वारा बार बार नियमो की बात की जा रही है तो कुछ ग्रामीण लोगो में इसका कुछ भी महत्व नहीं पड़ रहा है कुछ ऐसा ही मामला जनपद बाराबंकी के असंद्रा कोतवाली चौकी दिलावलपुर में देखने को मिला है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मवई सुबेहा मार्ग के रसूल पुर भट्ठा के पास हुआ जोरदार टक्कर मवई की तरफ से आ रही बाइक दूसरी अनार पट्टी से आ रही बाइक में टक्कर हो गई मिली जानकारी के मुताबिक अनार पट्टी की तरफ से आने वाली बाइक up 41As3145 काफी तेज में होने के कारण साइड न देख कर अंधा मोड़ पर गाड़ी घुमा दी तभी मवई की तरफ से आ रही बाइक up 41k 7769 में टक्कर हो गई और मवई की तरफ से आ रही बाइक सवार युवक गिर गया जिसमें 70 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया किसी ने इसकी सूचना युवक के घर पर दी मौके पर पहुंचे परिजन ने पुलिस को सूचना देने के बाद समुदायिक स्वास्थ केंद्र बनीकोडर ले गए जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चौकी ले गई वहीं चौकी इंचार्ज वेदप्रकाश यादव ने बताया की युवक के ठीक होने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी