एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी! जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में कार्यालय परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन आज दिनांक 07.02.2023 को प्रातः 10 बजे से किया गया, जिसमें आई टी आई उत्तीर्ण प्रतिभागियों सहित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जी4एस सिक्योर सॉल्यूशंस द्वारा 06, शिव शक्ति बायो टेक्नालाजी द्वारा 06, भारत कंस्ट्रक्शन सप्लाई द्वारा 20, पतंजलि कम्पनी द्वारा 12, ब्राइट फ्यूचर क0 द्वारा 23, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 12 तथा पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा 12 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कुल 196 प्रतिभागियों में से 91 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले का उद्घाटन मा0 जिला अध्यक्ष श्री शशांक कुशमेश द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी श्री देवव्रत कुमार, अपर संख्या अधिकारी श्री सुनील कुमार तथा कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।