एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी जिला सेवायोजन कार्यालय,के तत्वावधान में आज दिनांक 18-03-2023 को जैदपुर विधान सभा हेतु खण्ड विकास कार्यालय परिसर, हरख, बाराबंकी में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 09 कम्पनियों यथा जी4एस सिक्योर साल्युशन, एक्जेंट एक्वा, श्रेया एलईडी बल्ब, पुखराज हेल्थ केयर, शिवशक्ति बायोटेक इत्यादि ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में कुल 339 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 121 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जी4एस सिक्योर साल्युशन में 18, एक्जेंट एक्वा में 11, श्रेया एलईडी बल्ब में 10, पुखराज हेल्थ केयर में 16, शिवशक्ति बायोटेक में 10, ब्राइट फ्यूचर में 26, संजीवनी आयुर्वेदिक में 18, पीपल ट्री में 12 बेरोजगार अभ्यर्थी चयनित हुए जिन्हें मेला स्थल पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु आयोजित इस रोजगार मेले में स्वरोजगार के लिए भी जिला उद्योग केन्द्र, बाराबंकी के अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मिलित रहेे। इसी आयोजन में ओडीओपी योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र, बाराबंकी द्वारा 50 लाभार्थियों को हथकरघा टूलकिट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अधोहस्ताक्षरी के साथ उपायुक्त उद्योग श्रीमती शिवानी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हरख, श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, श्री अमरीश रावत पूर्व प्रत्याशी विधान सभा जैदपुर, श्री अरूण कुमार वर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष, हरख, अपर संख्याधिकारी सेवायोजन श्री सुनील कुमार तथा सेवायोजन विभाग, जिला उद्योग केन्द्र एवं खण्ड विकास कार्यालय, हरख के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।